कोरोना वायरस (Covid-19) से संबंधित सभी प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी website पर ! 

दोस्तो जैसा कि आपको पता है Corona virus कुछ समय पूरी दुनिया में चर्चा का वीषय था तो आज हम आपको इस पोस्ट का माध्यम से Covid 19 से संबंधित GK & Current के Covid 19 related Important Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे, जिससे संबंधित 3-4 Questions आने वाले प्रत्येक Governmental Competitive Exams में जरूर आयेंगे, जो आपको आगे आने वाले सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी ।

Covid-19 Question & Answer for Competitive Exams

प्रश्न: कोरोना वायरस 2019 का पहला केस कहां सामने आया?
उत्तर: चीन में वुहान के हुआनान में

प्रश्न: भारत में सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण का मामला किस राज्य में मिला था ?
उत्तर: केरल

प्रश्न: कोरोना वायरस के संक्रमण (contamination) की वजह क्या मानी जा रही है?
उत्तर: वुहान के हुआनान sea food मार्केट में मिलने वाले समुद्री जीवों, चमगादड़ और सांप को

प्रश्न: कोरोना वायरस किस प्रकार से मनुष्यों में एक से दूसरे में फैलता है?
उत्तर: संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से अपने चारों ओर करीब डेढ़ मीटर के लोगों को चपेट में लेता है।

प्रश्न: कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन का नाम क्या है? (Most Important)
उत्तर: कोवैक्सीन और कोविशील्ड

प्रश्न: कोरोना वायरस की पहचान कैसे की गई?
उत्तर: इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने लिए गए थे

प्रश्न: कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है?
उत्तर: श्वसन तंत्र पर (respiratory system)

प्रश्न: कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है?
उत्तर: यह RNA वायरस हैं

प्रश्न: मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ?
उत्तर: श्वास तंत्र संक्रमण

प्रश्न: WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर: COVID-19 (important)

प्रश्न: इस वायरस का नाम कोरोना क्यों पड़ा?
उत्तर: इसका नाम इसकी संरचना के आधार पर पड़ा है। इस वायरस के चारों तरफ मुकुट जैसी संरचना होती है और इर्द गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे होते हैं इसके कारण इसका नाम कोरोना वायरस पड़ा।

प्रश्न: कोरोना वायरस लैटिन में क्या अर्थ है-
उत्तर: क्राउन (important)

प्रश्न:- भारत में COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए एक अधिनियम लागू किया है ?
उत्तर: महामारी रोग अधिनियम 1897 (important)

प्रश्न: कोरोना से पीड़ित होने पर शरीर में क्या बदलाव आते हैं?
उत्तर: निमोनिया, खांसी, बुखार और जुखाम इत्यादि

प्रश्न: कोरोना वायरस का प्रभाव किस मौसम में अत्यधिक रहता है?
उत्तर: यह सर्दी में सबसे ज्यादा प्रभावी होता है

प्रश्न: कोरोना वायरस के दो मुख्य वायरस कौनसे हैं ?
उत्तर: Middle East Respiratory Syndrome Corona Virus - MERS-CoV Or Server Acute Respiratory Syndrome - SARS-Cov है।

प्रश्न: कोरोना वायरस के नाम के आगे Novel शब्द क्यों जोड़ा गया?
उत्तर: यह कोरोना परिवार का नया सदस्य है इसलिए (important)



Tags-

Post a Comment

0 Comments