Photo sell करके पैसे कैसे कमाएं । Earn Money with Photos in 2022

Photo sell करके पैसे कैसे कमाएं । Earn Money with Photos in 2022

अगर आप फोटोग्राफी पसंद करते है और आप hd quality वाली photos खींचे लेते हैं, तो आप Photos sell करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो आज मैं आपको Best photo selling platform - shutterstock के बारे में बताऊंगा ।

Shutterstock क्या है ? What is Shutterstock website ? How to earn money selling photos online ?

Shutterstock एक most popular stock photo buy and sell website है । 
shutterstock.com पर लाखों Stock photos, Vectors और video clips मौजूद हैं ।

अगर आपको सस्ते rate में High Quality stock photos चाहिए तो आप Shutterstock से Photos buy कर सकते हैं ।

इसके अलावा अगर आप एक photographer हैं तो आप shutterstock contributer बनकर अपने खीचें गए photos को online sell करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपने smartphone या mobile से भी photos खींच कर sell कर सकते हैं।

Shutterstock per photos upload kar के paise kaise kamaye जाने

अब मैं आपको बताऊंगा कि Shutterstock पर photos कैसे बेचे । shutterstock.com पर photos को बेचने के लिए आपको Shutterstock contributer account बनाना होगा इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें ।

Step 1 - सबसे पहले नीचे दिए गए link पर click करके Shutterstock Contributer page open करें ।

Shutterstock page

Step 2 - इसके बाद अपना नाम, email id और पासवर्ड डालें ।

Step 3 - अब आपके gmail पते पर एक Verification Mail आयेगा । अब आप अपना Email account open करें और Shutterstock द्वारा भेजे गए mail को open करके दिए गए verification link पर क्लिक करें ।

Step 4 - अब आपको अपना घर का Address डालना होगा । ( सही पता भरें )

Step 5 - अब आप अपना Government ID ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, pan card ) अपलोड करें ।
( Account Verification के लिए यह जरूरी *mandatory है )

Step 6 - इसके बाद Shutterstock team आपके account को review करेगी ।
इसे approve होने में 4-5 दिन का समय लगेगा।

Step 7 - अब आप shutterstock पर photos upload कर सकते हैं, फोटो submit करने के लिए Upload Images के button पर click करें ।

नियम व शर्ते (terms & conditions) पढ़ लें और उनका पालन करें ।

Step 8 - अब आप select files पर क्लिक करके photos submit कर सकते हैं ।
Photos कम से कम 4 mega-pixels का होना जरूरी है ।

( अकाउंट approve होने से पहले आप maximum 10 photos ही अपलोड कर सकते हैं )

Step 9 -  Image सबमिट करने के बाद आपको photo से जुडी जानकारी ( image meta data ) भी डालना होगा जैसे की - Title, Tags, Categories etc.

Step 10 - इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें ।

इसके बाद Shutterstock team आपके upload किए गए photos को review करेगी, इन्हे approve होने में 4-5 दिन का समय लगेगा ।

एक बार account approve हो जाने के बाद आप किसी भी photo को shutterstock पर list कर paise कमा सकते हैं । इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपकी photos को download या buy करेगा तो आपको पैसे मिलेगे ।

एक बार Photos approve होने के बाद आप unlimited photos sell कर सकते हैं ।

आप इन दिए गए तरीको को अपनाकर shutterstock के website से मोटी कमाई भी कर सकते हैं ।



Tags - photo bhechkar पैसे kaise kamaye
Mobile se Paise Kaise Kamaye
Photo sell कर paise kaise Kamaye जानकारी
गूगल से पैसे कैसे कमाए
Online Paise Kaise Kamaye Website
पैसा कैसे कमाए
Nature photo से rupees कैसे पैसे कमाए

Post a Comment

0 Comments