YouTube से Paise कैसे कमाये ? How to Make Money from YouTube in Hindi

जब Internet से पैसे कमाने की चर्चा होती है तो YouTube का नाम जरूर जुबां पर आता है । YouTube पर दुनिया भर की Videos का भंडार मौजूद है । इन्टरनेट पर Videos sharing से जुड़े Platforms मे YouTube का पहला स्थान है, YouTube के पास 1 billion से भी ज्यादा users है जो एक महीने मे 10 billion से भी ज्यादा Videos को देखते हैं ।

YouTube पर कई लोग अपने talent का उपयोग कर Funny, Dance, Movies, Technology, Work from home, Song, Daily Lifestyle Vlogs जैसी Videos Upload कर लाखों रुपये कमा रहे हैं ।

कुछ लोगो को तो YouTube पर आए सिर्फ 1 से 2 साल ही हुए हैं, और वह आज की date में YouTube Star बन गए है उनके चैनल पर 10 लाख से भी अधिक Subscribers हो चुके है और वे लोग महीने के ₹1,00,000 से भी अधिक  कमा रहे है ।

अगर आपके अंदर भी कोई Talent छुपा हुआ है जो कि हर मनुष्य के पास होता है, केवल आपको अपने talent को पहचानने और बाहर लाने की जरूरत होती है तो आप भी YouTube की help से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं ।
इस पोस्ट मे मैं आपको YouTube से पैसे कमाने की पूरी information दूंगा ।

YouTube से पैसे कैसे कमायें ? | How to Earn Money from YouTube ?

1. Create your YouTube Channel - YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक YouTube चैनल बनाना होगा जिस पर आप अपने Videos को Upload कर सकें ।

YouTube Channel कैसे बनाएं - YouTube Google की ही एक video sharing platform है और गूगल के सभी services का उपयोग आप केवल एक ही email account से कर सकते हैं । अगर आपका कोई gmail अकाउंट हैं तो आप उसका उपयोग कर अपना youtube चैनल बना सकते हैं । जो नाम आपके जीमेल अकाउंट पर होगा जरूरी नहीं है कि उसी नाम से आपका यूट्यूब चैनल बने, आप अपने youtube channel का name change भी कर सकते है और अगर आपका जीमेल या गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको सबसे पहले गूगल पर अपना एक account बनाना होगा । 

2. Upload Videos - YouTube Channel बनाने के बाद आपको उस पर कुछ non-copyright Videos Upload करनी होगी । आप जिस भी category में रुचि रखते हों उसके videos upload कर सकते हैं जैसे - Music, Tips and Tricks, Cooking, Dance, Reviews, Funny, Comedy, Technology, Education etc. लेकिन Videos आपके स्वंय के होने चाहिए आप किसी दूसरे व्यक्ति के Videos को Download करके Upload नहीं कर सकते । अगर आप ऐसा करते है तो आपको copyright strike आ सकती है जिसके कारण आपके channel को delete भी किया जा सकता है ।  आपको Videos Record करने के लिए किसी खास device की जरूरत नहीं आप किसी भी Android Smartphone से Videos Record कर सकते हैं और mobile में किसी app का उपयोग कर उन्हे Edit भी कर सकते हैं जैसे की Kinemaster ।

3. Increase your Views - YouTube पर Videos Upload करने के बाद आपको अपने Videos पर Views लाने होगे ।

YouTube Videos पर Views grow कैसे करे ? 

● Social media - Traffic प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा और easy medium है फिर चाहे वह Blog, Website, YouTube channel हो या फिर कोई Event का promotion । आप social media account की मदद से दुनिया भर के लोगों को अपने products के बारे मे जानकारी दे सकते हैं ।
आप Facebook पर अपने चैनल का एक page बना सकते हैं, आप Groups को join करके उनमें अपने Videos के links share कर सकते हैं । इसके अलावा आप Chat app जैसे की WhatsApp, Telegram, Instagram आदि networks से भी Views प्राप्त कर सकते हैं ।

● Video related Title - अगर आप अपने YouTube Video के लिए एक अच्छी Title चुनेंगे तो आपको बहुत अधिक views मिलेगे ।
Viewer की पहली नजर Thumbnail और Title पर ही जाती है इसलिये Title ऐसा होना चाहिए कि लोग उसे पढ़ते ही video पर click कर दे ।
और अच्छी Thumbnail design करे जिससे user पर channel का impression भी बढेगा ।

4. Monetize your Videos - जब आपके YouTube Channel पर 1000 subscribers के साथ 4000 watch hours complete हो जाए तब आप अपने चैनल को Monetization के लिए review करवा सकते हैं और एक बार Adsense से approve हो जाने के बाद उस channel से Income generate कर सकतें हैं । Adsense से आपके Videos पर AD show होगे और जब कोई इन पर click करेगा तो आपको पैसे मिलेगे ।

Note: YouTube Channel approve होने में 1 week तक का समय लग सकता है ।

ध्यान रहे आप जिन Videos को आप Upload कर रहे हैं वे आपने खुद बनाई हो और इनमें किसी तरह का कोई Copyright Content न हो, नहीं तो आपका Adsense approve नहीं होगा, या पहले से हुआ भी होगा तो channel block होने के या Adsense disable होने chances हैं ।

इस article को पढने के बाद आप समझ ही गए होगें कि आप YouTube से पैसे भी कमा सकते है जिसके लिए आपको क्या करना होगा ।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप उन्हें नीचे comment कर के पूछ सकते हैं । Please इस post को अपने दोस्तो, colleagues, family members को जरूर share करे जिससे उनको भी YouTube से Earn करने में मदद मिल सके ।

Post a Comment

0 Comments