B. A. First Year हिंदी साहित्य Paper 1 के प्रश्न | B.A. 1st year hindi question paper 2023
Hindi Literature ( हिंदी साहित्य ) के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 परीक्षा के लिए । यहां पर जो प्रश्न बताए गए हैं उन सभी को जरूर याद कर ले क्योंकि ये सभी प्रश्न आपको परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाएंगे । हमने ये प्रश्न पिछले सालों के पेपर से check कर के तैयार किए हैं क्योंकि हर परीक्षा में प्रश्न पिछले वर्षों में जो पेपर हुए हैं उनमें से जरूर पूछे जाते हैं तो यहां पर जो मैंने आपको बता रखा है उन्हें जरूर अपनी copy पर लिखे और 2023 Graduation Hindi Exam की तैयारी करें ।
आप सभी students के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि यह प्रश्न किस university / college के लिए है तो हम आपको बता दें कि B.A. 1st Year ( 1 and 2 semester ) हिंदी साहित्य कहने का मतलब है Hindi Literature के यह महत्वपूर्ण प्रश्न सभी भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए है जो U P , MP , झारखंड , बिहार , राजस्थान , गुजरात , असम , kerala states के अंदर जितने भी यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय हैं उन सभी में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं |
मैंने यहां आपको जो भी प्रश्न बताया हुआ है , सभी को अपनी note copy में नोट कर लें ।
1.प्रश्न - हिंदी नाट्य साहित्य के विकाश और स्वरुप को वयाख्यायीत कीजिये |
2.प्रश्न - प्रयोजनमूलक हिंदी की प्रासंगिकता पर सारगर्भित लेख लिखिए |
3.प्रश्न - भ्रमरगीत के पठित पदों के भाव सौदर्य का वर्णन करें |
4 प्रश्न - रहीम ने अपने काव्य में एक साथ भक्ति, रीति और नीति का समाहार किया है, इस कथन की समीक्षा कीजिए|
5.प्रश्न - विद्यापति का काव्यात्मक परिचय दीजिए|
6.प्रश्न - कबीरदास की भक्ति भावना पर प्रकाश डालियें|
7.प्रश्न - प्रेमाख्यानक परंपरा में जायसी के महत्व पर प्रकाश डालें |
8.प्रश्न - सप्रसंग व्याख्या करें - (1) नंदक नन्दन कादंबेरी तरु तरै, घिरै घिरै मुरली बजाव | समय संकेत निकेतन बैसल, बेरी बेरी बोल पाठब || (2) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून | पानी गए ना उबरै, मोती मानस चून ||
9.प्रश्न - तुलसीदास के कवि व्यक्तित्व पर प्रकाश डालें |
10.प्रश्न - बिहारी के भाव-जगत और शिल्प पर प्रकाश डालें |
11.प्रश्न - घनानंद के काव्य में प्रेम के स्वरुप पर प्रकाश डालें |
12.प्रश्न - महाकवि घाघ के कृषि सम्बन्धी विचारों की समीक्षा कीजिये |
13.प्रश्न - हजारी प्रसाद दिवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये निबंध 'पंडितों की पंचायत' का सार लिखये |
14.प्रश्न - चन्द्रगुप्त के नाटक की सफलता और असफलता पर प्रकाश डालें |
आपको ये प्रश्न परीक्षा में 75 से 90% नंबर दिलाएंगे क्योंकि हमने आपको पहले बताया की ये प्रश्न हमने विगत 4 से 5 वर्षों के पेपर से तैयार किए हैं तो आप सोच सकते हैं कि यह प्रश्न कितने महत्वपूर्ण है 2023 में होने वाले examinations के लिए तो आप उनको जरूर अपनी हिंदी text copy में उतार ले और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें । Facebook और Whatsapp पर जिससे उनको भी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त हो सके । धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.