Skip to main content

Bobby Raj (Chote Khan Sir) Bihar Biography Age Class School Parents Home Life Favourite

पटना का एक तीसरा ग्रेडर इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचाता हुआ नजर आ रहा है। पटना के लोग उन्हें 'छोटा खान सर' (खान सर जूनियर) के नाम से जानते हैं।

Bobby Raj Patna Bihar

Patna जिले के मसौढ़ी के चापोर गांव में तीसरी कक्षा के छात्र बॉबी राज को 'छोटे खां सर' के नाम से जाना जाता है। फिलहाल सुर्खियों में रहने वाले बॉबी कोई भी गणित पल भर में हल कर लेते हैं। उन्होंने 10वीं तक के गणित के सिलेबस में भी महारत हासिल की है।

पटना से एक और ‘खान सर’ सामने आए हैं, जो 10वीं क्लास के बच्चों के गणित पढ़ाते हैं। लेकिन खुद तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चे के गणित के ज्ञान को देखते हुए आसपास के लोग बच्चे को 'छोटे खान सर' कहकर बुलाने लगे हैं।

मसौढ़ी स्थित चपोर गांव का निवासी है बॉबी राज

यह 'छोटे खान सर' हैं पटना जिले के मसौढ़ी स्थित चपोर गांव में कक्षा-3 के छात्र बॉबी राज। बॉबी राज को दसवीं कक्षा तक के गणित का सिलेबस न सिर्फ मुंह जुबानी याद है बल्कि अपने से बड़े बच्चों को गणित भी पढ़ाता है। बॉबी राज ने पढ़ाने की कला अपने पिता से सीखी है, जो शिक्षक हैं। बॉबी राज को बच्चों के सरल तरीके से गणित के फॉर्मूले समझाते जो देखता है वो दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है।


घर के स्कूल में ही बच्चों को पढ़ता है बॉबी राज

बॉबी की मां चंद्रप्रभा ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले साल घर में ही स्कूल खोला। इसमें आसपास के बच्चे पढ़ते हैं। यहां शुरू से कक्षा 10 तक की पढ़ाई होती है। पढ़ाने के लिए टीचर भी कम हैं। सीनियर क्लास से बच्चे जूनियर बच्चों के पढ़ाते हैं। यहां फीस न के बराबर रखी गई है। इसी में बॉबी राज भी पढ़ता है।

गणित अच्छा लगता है: बॉबी राज

चंद्रप्रभा ने बताया कि उनके बेटे को गणित का पूरा कोर्स जुबानी याद है। किसी भी चैप्टर के सवाल का आसानी से दे देता है। बॉबी राज ने बताया कि उसे गणित पढ़ना अच्छा लगता है। उसे घर पर मां-बाप और बहनें पढ़ाती हैं। खान सर, उसके आदर्श हैं और वो गणित में अपना नाम बनाना चाहता है।

Comments