-->

YouTube Handle क्या है ? कैसे काम करता है ? कब से होगा उपलब्ध ?

Advertisemen
YouTube Handle क्या है ? कैसे काम करता है ? कब से होगा उपलब्ध ?

📣 YouTube पर @your_handle का update YouTube पर चैनल खोजने और उससे जुड़ने के लिए, एक Unique Identifier


YouTube Handle क्या है ?

YouTube handle एक ऐसा unique identifier है जिससे लोगों को आपके channel को आसानी से search करने और चेनेल से जुड़ने में मदद मिलेगी ।

For example ( उदाहरण ) : youtube.com/@youtubecreators या @youtube_ india


YouTube Handle कैसे काम करेगा ?

आपके channel के present url , channel name काम करते रहेंगे ।

जब आपके channel के लिए हैंडल चुनने का समय आएगा तब आपको YouTube के तरफ से email या notification मिल जाएगा ।

YouTube Handle के क्या है लाभ ?

YouTube चैनलों के नाम के मुकाबले Handles बहुत ही अलग होते हैं ।

इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इससे यह पता लगाया जा सकता है की आपका interaction सही व्यक्ति या organisation से हो रहा है या नहीं ।

आपका handle चैनल के unique url के तौर पर काम करता है ।

Custom URL और YouTube हैंडल मै क्या है अंतर ?

पहले सिर्फ वो ही creators custom url का use कर सकते थे जिनके channel पर 100 से ज्यादा subscribers थे । इस update के बाद अब से सभी channels के पास , अपने handle के आधार पर एक unique ( सबसे अलग ) URL होगा ।

YouTube handle कब से होगा उपलब्ध ?

YouTube अगले कुछ weeks से धीरे धीरे सभी चैनलों handle चुनने का option देगा जिससे कि बिना किसी परेशानी के सभी users को अपना अपना unique YouTube हैंडल मिल पाए ।

 📣  14 November तक user के द्वारा YouTube चैनल का कोई भी @हैंडल नहीं चुना जाता है, तो YouTube आपके YouTube channel के नाम के आधार पर, अपने-आप हैंडल select करना शुरू कर देगी ।






Advertisemen

Disclaimer: Gambar, artikel ataupun video yang ada di web ini terkadang berasal dari berbagai sumber media lain. Hak Cipta sepenuhnya dipegang oleh sumber tersebut. Jika ada masalah terkait hal ini, Anda dapat menghubungi kami disini.
Related Posts
Disqus Comments