Skip to main content

YouTube Handle क्या है ? कैसे काम करता है ? कब से होगा उपलब्ध ?

YouTube Handle क्या है ? कैसे काम करता है ? कब से होगा उपलब्ध ?

📣 YouTube पर @your_handle का update YouTube पर चैनल खोजने और उससे जुड़ने के लिए, एक Unique Identifier


YouTube Handle क्या है ?

YouTube handle एक ऐसा unique identifier है जिससे लोगों को आपके channel को आसानी से search करने और चेनेल से जुड़ने में मदद मिलेगी ।

For example ( उदाहरण ) : youtube.com/@youtubecreators या @youtube_ india


YouTube Handle कैसे काम करेगा ?

आपके channel के present url , channel name काम करते रहेंगे ।

जब आपके channel के लिए हैंडल चुनने का समय आएगा तब आपको YouTube के तरफ से email या notification मिल जाएगा ।

YouTube Handle के क्या है लाभ ?

YouTube चैनलों के नाम के मुकाबले Handles बहुत ही अलग होते हैं ।

इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इससे यह पता लगाया जा सकता है की आपका interaction सही व्यक्ति या organisation से हो रहा है या नहीं ।

आपका handle चैनल के unique url के तौर पर काम करता है ।

Custom URL और YouTube हैंडल मै क्या है अंतर ?

पहले सिर्फ वो ही creators custom url का use कर सकते थे जिनके channel पर 100 से ज्यादा subscribers थे । इस update के बाद अब से सभी channels के पास , अपने handle के आधार पर एक unique ( सबसे अलग ) URL होगा ।

YouTube handle कब से होगा उपलब्ध ?

YouTube अगले कुछ weeks से धीरे धीरे सभी चैनलों handle चुनने का option देगा जिससे कि बिना किसी परेशानी के सभी users को अपना अपना unique YouTube हैंडल मिल पाए ।

 📣  14 November तक user के द्वारा YouTube चैनल का कोई भी @हैंडल नहीं चुना जाता है, तो YouTube आपके YouTube channel के नाम के आधार पर, अपने-आप हैंडल select करना शुरू कर देगी ।






Comments