Skip to main content

Google Adsense Quick Approval Tips in 2022 in Hindi

Google Adsense Quick Approval Tips in 2022 in Hindi || जल्दी Adsense Approve कैसे करे ?

हमने previous article मै आपको यह जानकारी दी थी कि Google Adsense Kya Hai ? के बारे में बताया था और वो post बहुत से लोगों के लिए helpful साबित हुई । वहीं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम Google Adsense Tips in Hindi से related जानकारियों को इस article के माध्यम से आपमें साझा करने जा रहे हैं |

इस post को अच्छे तरीके से पढ़ने पर Google Adsense से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कौन सी tips & tricks है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी website पर गूगल ऐडसेंस का approval जल्दी से पा सकते हैं |

क्योंकि अगर आपके पास में वेबसाइट है या फिर आप एक blogger है और अपनी site के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए गूगल ऐडसेंस account की जरूरत होती है और यह काफी मुश्किल से ही मिल पाता है |

जहां पर पहले काफी आसानी से आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल adsense approval ले सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अभी काफी ज्यादा मेहनत और काम करने के बाद ही आपको अपनी वेबसाइट पर अप्रूवल मिल पाएगा |

इस वजह से ही हम यहां पर इस article के जरिए Google Adsense Quick Approval Tips & Tricks in Hindi in 2022 के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाएगी और गूगल ऐडसेंस का approval लेने में थोड़ी मदद मिल पाएगी |

जिसके बाद आप भी अपनी blog के माध्यम से काफी अच्छे रकम कामना शुरू कर सकते हैं और blogging को एक तरह से career के रूप में भी चुन सकते हैं क्योंकि इससे आप काफी अच्छे और मोटे पैसे कमा सकते हैं अगर सही तरीके से काम करना start करें तो |

Google Adsense Kya Hai ? और Adsense Account को कैसे बनाये |


CREATE PAGES

जब भी आप कोई new website / blog बनाते हैं तो उसमें सबसे पहले काम यह करना होता है कि सभी महत्वपूर्ण pages को create करने की जरूरत होती है , खास करके अगर आपने वेबसाइट को wordpress के माध्यम से बनाया है तो ऐसे में काफी आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए पेज बना सकते हैं | 

कुल मिलाकर आपकी वेबसाइट पर 5 पेज आवश्यक होने चाहिए, जो है - DISCLAIMER, PRIVACY POLICY, TERMS AND CONDITIONS, SITEMAP और CONTACT US इनका पेज जरूर बनाना होता है | 

क्योंकि जब भी adsense का अप्रूवल करवाने के लिए आवेदन करते हैं उस समय Google की टीम सबसे पहले यह जरूर देखती है कि आपके website पर कौन कौन से पेज उपलब्ध हैं और ऐसे में हमने जो 5 pages के बारे में बताया है अगर वह site पर available नहीं होंगे तो कभी भी google adsense का approval नहीं मिल पाएगा | 


QUALITY CONTENT 

वहीं दूसरी ओर सबसे ध्यान रखने की जरूरत यह है कि हमेशा ही अपने blog पर अच्छा और original content publish करने की कोशिश करनी है , कभी भी कही से copy & paste करके live करने से कोई भी benefit नहीं होगा |

इस वजह से हमेशा ही अपनी blog पर good article लिखना है और post में High CPC Keywords को TARGET करके चलना है जिससे कि आपकी वेबसाइट जल्दी से जल्दी google search पर आ सके और traffic मिलना शुरू हो सके और high CPC keywords होने की वजह से आप अच्छी earning भी कर सके |

वहीं आपको हम यह भी बताना चाहेंगे कि आपको content काफी ज्यादा छोटा नहीं लिखना है जैसे कि अक्सर लोग 250 words का article लिखते हैं जो कि काफी ज्यादा कम है और इसके बहुत कम ही rank होने के chances होते है और इसके साथ-साथ गूगल ऐडसेंस का approval भी नहीं मिल पाएगा |

इसीलिए आपको कम से कम अपनी वेबसाइट में 600 words के आस पास के unique content लिखने की जरूरत है जिससे कि आपकी post google , bing पर रैंक हो सके और ऐडसेंस अप्रूवल मिलने में भी बहुत आसानी हो |


MINIMUM of 15 POSTS

एक और गलती जी की बहुत से लोग करते हैं कि वह अपनी website पर पर्याप्त (enough) posts नहीं डालते और गूगल ऐडसेंस के लिए अप्रूवल request submit कर देते हैं तो आपको ऐसी गलती कभी भी नहीं करनी है , ऐसा करने से कभी भी google adsense का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा |

आपको अपनी वेबसाइट पर कम से कम 15 पोस्ट को publish करने है और ये सभी पोस्ट काफी अच्छे से लिखे और unique होने चाहिए जिसमें कि आपने बिल्कुल विस्तार से किसी topic पर जानकारी को visitors से साझा किया हो |

वही 15 से अधिक posts भी हो जाए तब भी कोई चिंता करने की बात नहीं है जितनी ज्यादा पोस्ट होगी उतनी ही ज्यादा गूगल ऐडसेंस के approval होने की chances होंगे इसलिए अधिक से अधिक पोस्ट लिखने के बाद ही adsense अप्रूवल के लिए अपनी वेबसाइट को भेजना है |

ADSENSE POLICY 

इनके अलावा at last हम adsense को sucessfully approve करवाने की एक और tips देना चाहते हैं जो कि बहुत ही आवश्यक है जहां पर आपको एक बार अपनी वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए submit करने से पहले ADSENSE POLICY को अच्छी तरीके से पढ़ लेना चाहिए |

Adsense policy पेज पर visit कर आप सभी दी हुई informations को अच्छी तरीके से पढ़े जिससे की आपको यह पता चल जाएगा कि किन-किन बातों का adsense approval के लिए website को submit karne से पहले ध्यान रखने की जरूरत है |

Conclusion ( निष्कर्ष )

हमने आज यहां पर आपको जो भी Google Adsense Tips & Tricks in Hindi in 2022 topic पर जानकारी दी है उससे हमें उम्मीद है कि आपलोगों कुछ मदद अवश्य मिलेगी और अपनी new & old websites / blogs के लिए google adsense को approve करने में आसानी होगी | धन्यवाद |

Comments