-->

कम समय मे परीक्षा में टॉप कैसे करें | How to Top in Exams in Short Time

Advertisemen

आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस page में , दोस्तों आज के इस post हम आपसे में बात करेंगे कि कम समय मे  किसी भी exam में टॉप कैसे करें । चाहे कोई सी भी examination हो 10th, 12th, BSC, BA,  B.COM, Competitive Exam इत्यादि

Exam टॉप करने के लिए करें यह काम

दोस्तों अगर आप सच में परीक्षा की तैयारी कम दिनों में अच्छी तरह से करना चाहते हैं तो मैं आपको जो बता रहा हूं , उन बातों को फॉलो करना है और आप किसी भी परीक्षा की tension ना ले , ज्यादा ना पढ़े कम पढ़े लेकिन सोच समझकर पढ़ें , रट कर न पढ़ें ।

चलो मान लो की आप की परीक्षा 1 महीने बाद है तो आपको 1 महीने में तैयारी करनी होगी । तो अब आपको 1 महीने तक का daily routine बनाना है जैसे कि आपको सुबह 4:00 बजे उठना है उसके बाद fresh होकर 4:30 बजे से पढ़ने बैठ जाना है तब तक जब तक आपका मन एकाग्र ( concentrate ) रहे , ऐसे ही आपको शाम ( evening ) में करना है और दिन ( day ) में आप थोड़ा और पढ़ें और थोड़ा rest भी करे |

अगर आप mobile चलाते हैं तो इसका इस्तेमाल कम कर दें । मान लीजिए कि आप दिन में 8 घंटे मोबाइल चलाते हैं तो आप को कम से कम 3 घंटे ही मोबाइल या internet चलाना है फिर आप देखोगे की आपकी पढ़ाई में कितना बदलाव आ जाता है । अगर आप ऐसा 1 महीने तक करते हैं तो आप for sure है कि परीक्षा में 90% अंक प्राप्त करेंगे । अगर आप ऊपर बताए गए बातो को follow करते हैं ।

परीक्षाओं  में मोबाइल कितना चलाएं क्या चलाएं

जैसा मैंने आपको ऊपर  बताया है अगर आप मोबाइल चलाते हैं तो आपको कम कर देना है आपको क्या चलाना है दोस्तों अगर आप मान लीजिए 10th क्लास के विद्यार्थी हैं आप में के सवाल पढ़ रहे हैं या हल कर रहे हैं तो आपको अपने मोबाइल का भी उपयोग पढ़ने में लेना है एक बार आप जरूर मोबाइल से पढ़ें क्योंकि आप मोबाइल को ज्यादा टाइम देते हैं तो आप मोबाइल से पड़ेंगे तो आपको अच्छा भी लगेगा और आपका दोबारा रिवीजन भी हो जाएगा

अगर आप ऐसा भी करते हैं तो पक्का एग्जाम में टॉप करेंगे

मोबाइल कब कब चलाएं

दोस्तों जब आप सुबह उठते हैं उसके बाद फ्रेश होकर पढ़ते हैं उसके बाद पढ़ने के बाद आप थोड़ा आराम करें उसके बाद जो पढ़ा है उसको एक बार जरूर मोबाइल पर देखें थोड़ा ही देखें पर जरूर देखें इससे क्या होगा आपका रिवीजन हो जाएगा आपको बिल्कुल याद हो जाएगा ऐसा आप जब भी मोबाइल चलाते हैं जब भी कुछ पढ़ते हैं हमेशा करें मैं पक्का दावे के साथ रहता हूं आप एग्जाम में टॉप जरूर करेंगे

कौन सी विषय कब पढ़ें

दोस्तों आपको जो सब्जेक्ट या विषय सबसे आसान नहीं है तो सबसे अंत में पढ़ें जो सब्जेक्ट या विषय आपको कठिन लगती है उसको आप सबसे पहले पढ़ें या बीच में पढ़ें और जो आपको कम आती है ना ज्यादा आती है मतलब मध्यम आती है उसको पहले पड़े उसके बाद आपको जो अच्छी तरह आता है उसको पड़े इससे आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा आपका मन एकाग्र रहेगा अच्छी तरह काम करेगा

कैसे पढ़ें

दोस्तों आपको अपनी पढ़ाई का एक तरह से टाइम टेबल बनाना चाहिए उसके आधार पर पढ़ना चाहिए अगर आप 12th के विद्यार्थी है तो आप अपनी जो भी पांच छह कितनी भी विषय है उनका टाइम टेबल बनाएं अपने हिसाब से जैसे आप पढ़ते हैं और उसके अनुसार पढ़ें इससे आपकी पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा जिससे आप ज्यादा पड़ेंगे और आपको दिक्कत भी नहीं आएगी

अगर पढ़ने पर नींद आती है तो यह करें

दोस्तों अगर आप पढ़ते हैं तो आपको बीच में नींद डिस्टर्ब करती है परेशान करती है तो आपको सोना नहीं है आपको नींद को भगाकर पढ़ना है ऐसा करने से आपका मन भी खुश हो जाएगा और आप पड़ेगी अगर आपको नींद आती है तो एक दो बार ठंडे पानी से अपना मुंह धो ले फिर दोबारा से पढ़ने बैठे हैं और दोस्तों ध्यान रखें पढ़ने के लिए आपके पास टेबल कुर्सी मेज होनी चाहिए इससे क्या होता है आपको नींद कम आएगी आपको परेशानी कम होगी

जब आपके पेपर नजदीक आ जाएं तो अपनी पढ़ाई ज्यादा कर दें और पेपरों की टाइम कम पड़े यह है नहीं पेपर के दिन सारी रात पड़े ऐसा मत करना यह गलत साबित हो सकता है

तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको यहां से कुछ सीखने को मिला तो उसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें


Advertisemen

Disclaimer: Gambar, artikel ataupun video yang ada di web ini terkadang berasal dari berbagai sumber media lain. Hak Cipta sepenuhnya dipegang oleh sumber tersebut. Jika ada masalah terkait hal ini, Anda dapat menghubungi kami disini.
Related Posts
Disqus Comments