Importance of the word Ram || राम - राम शब्द का महत्व
" वो शरीर ही किस काम का जो नाम न ले जय श्री राम का । "
Shree Ram Word |
दोस्तो , चलिए तो आज हम हिन्दू धर्म में राम ( Ram ) शब्द के महत्व को जानेंगे |
Hindi वर्णमाला में र 27वा अक्षर है । आ की मात्रा 2सरा अक्षर है और म 25वा अक्षर है । इसी लिए सभी को मिलकर जो योग बनता है वो है 27+2+25 = 54 , अर्थात एक राम शब्द का योग 54 हुआ , तो दो बार राम राम कहने से 54+54 = 108 हो जाता है । जब हम कोई भी जाप करते है तो हिन्दू धर्म में 108 बार जाप करने के लिए कहा जाता है या शुभ माना जाता है । लेकिन सिर्फ राम राम कह देने से ही पूरी माला का जाप हो जाता है । तो सभी को राम राम ।
Tags- Importance of the word ram , राम का अर्थ , meaning of lord ram word , why do they say ram two times
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.