नमस्कार , आपको आज हम यहां इस page पर झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सावित्री बई फुले समृद्धि योजना का online फॉर्म pdf format मै दे रहे है । जिसे आप download करने के बाद print करके savitri bai fule kishori samriddhi yojna का form भर कर अपने आंगनवाड़ी केंद्र या कॉलेज में जमा कर सकते है ।
आप सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना जो कि एक तरह का scholarship है जो jharkhand सरकार द्वारा राज्य के बहुत ही गरीब परिवार के शिक्षा प्राप्त कर रही 18/19 वर्ष तक के लड़कियों / छात्राओं ( girl students ) को मुहैया करा रही है ।
Jharkhand government द्वारा संचालित इस योजना ( scheme ) मै छात्राओं को एक मुश्त ( one time ) ₹ 20,000 मिलेंगे और यदि छात्राएं class 8 , 10 , 11 , 12 से है तो उनको आवेदन करने पर रुपए 2000 ( कक्षा 8 ) , 2000 ( कक्षा 10 ) , 5000 ( कक्षा 11 ) , 5000 ( कक्षा 12 ) respectively मिलेंगे ।
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का नाम बदल कर अब सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना कर दिया गया है. इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा पर जोर व बाल विवाह प्रथा का अंत करना है एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं वैयक्तिक स्वच्छता में सहायता करना है.
इसके लिए आपको नीचे provide किए जा रहे form को print करके भरना होगा ( fill ) और उसके बाद आपको इस form को अपने area के aanganwadi kendras मै जमा करना होगा ।
आप इस form को अपने area के xerox shop , cyber cafe , आंगनबाड़ी केंद्र , block office , computer दुकान से भी प्राप्त कर सकते है ।
Download Form link - Click Here
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.