Mahatma Gandhi Timeline in India || महात्मा गांधी की जीवन यात्रा आंदोलन 1948 तक
Mahatma Gandhi Specials |
1869 : जन्मस्थान - पोरबंदर, गुजरात, भारत
1894 : नेटाल इंडियन कांग्रेस ( netal indian congress ) की स्थापना
1899 : बोआर युद्ध ( boar war ) के दौरान भारतीय एम्बुलेंस दल की स्थापना की
1901 : पूरे भारत देश का दौरा किया एवं कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार भाग लिया
1903 : indian opinion का पहला अंक प्रकाशित किया
1906 : johansberg में एशियन आयुध के खिलाफ पहला सत्याग्रह शुरू किया
1907 : भारतीय और अन्य एशियाई लोगो के जबरन registration वाले काले अधिनियम के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया । South Africa मै tolstoy फार्म की स्थापना । The Great March का नेतृत्व किया । भारतीय राहत विधेयक 1914 पारित ।
1915 : केसर ए हिन्द पदक से सम्मानित किया गया
1917 : साबरमती आश्रम की स्थापना की
1919 : rollet act के खिलाफ सत्याग्रह की प्रतिज्ञा ली । नवजीवन पत्रिका और young india का पहला अंक publish किया
1920 : लोगो से सरकार से प्राप्त उपाधियां एवम् सम्मान वापस करने का आग्रह किया । British सरकार का सहयोग ना करने के लिए असहयोग आंदोलन चलाया ।
1930 : sabarmati आश्रम से डंडी मार्च की शुरुआत की ।
1931 : Gandhi-Irvin समझौते पर हस्ताक्षर किए । London मै दूसरे गोलमेज सम्मेलन में congress के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया ।
1940 : सेवाग्राम मै कांग्रेस के कार्य समिति की बैठक मै व्यक्तिगत सत्याग्रह का प्रस्ताव रखा ।
1942 : crips mission को england लौटने की सलाह दी । भारत छोड़ो पारित । करो या मरो ( do or die ) का नारा दिया ।
1948 : गोडसे ने उनकी हत्या कर दी । उन्होंने सिने पर तीन गोलियां खाई । उनके बेटे रामदास ने यमुना के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया ।
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.