-->

Mahatma Gandhi Timeline in India || महात्मा गांधी की जीवन यात्रा आंदोलन 1948 तक

Advertisemen

Mahatma Gandhi Timeline in India || महात्मा गांधी की जीवन यात्रा आंदोलन 1948 तक

Mahatma Gandhi Specials

1869 : जन्मस्थान - पोरबंदर, गुजरात, भारत

1894 : नेटाल इंडियन कांग्रेस ( netal indian congress ) की स्थापना

1899 : बोआर युद्ध ( boar war ) के दौरान भारतीय एम्बुलेंस दल की स्थापना की

1901 : पूरे भारत देश का दौरा किया एवं कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार भाग लिया

1903 : indian opinion का पहला अंक प्रकाशित किया

1906 : johansberg में एशियन आयुध के खिलाफ पहला सत्याग्रह शुरू किया

1907 : भारतीय और अन्य एशियाई लोगो के जबरन registration वाले काले अधिनियम के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया । South Africa मै tolstoy फार्म की स्थापना । The Great March का नेतृत्व किया । भारतीय राहत विधेयक 1914 पारित ।

1915 : केसर ए हिन्द पदक से सम्मानित किया गया

1917 : साबरमती आश्रम की स्थापना की

1919 : rollet act के खिलाफ सत्याग्रह की प्रतिज्ञा ली । नवजीवन पत्रिका और young india का पहला अंक publish किया

1920 : लोगो से सरकार से प्राप्त उपाधियां एवम् सम्मान वापस करने का आग्रह किया । British सरकार का सहयोग ना करने के लिए असहयोग आंदोलन चलाया ।

1930 : sabarmati आश्रम से डंडी मार्च की शुरुआत की ।

1931 : Gandhi-Irvin समझौते पर हस्ताक्षर किए । London मै दूसरे गोलमेज सम्मेलन में congress के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया ।

1940 : सेवाग्राम मै कांग्रेस के कार्य समिति की बैठक मै व्यक्तिगत सत्याग्रह का प्रस्ताव रखा ।

1942 : crips mission को england लौटने की सलाह दी । भारत छोड़ो पारित । करो या मरो ( do or die ) का नारा दिया ।

1948 : गोडसे ने उनकी हत्या कर दी । उन्होंने सिने पर तीन गोलियां खाई । उनके बेटे रामदास ने यमुना के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया ।




Advertisemen

Disclaimer: Gambar, artikel ataupun video yang ada di web ini terkadang berasal dari berbagai sumber media lain. Hak Cipta sepenuhnya dipegang oleh sumber tersebut. Jika ada masalah terkait hal ini, Anda dapat menghubungi kami disini.
Related Posts
Disqus Comments