हमें किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं होने देना चाहिए. पुरानी एसिड बैटरी भले ही इस पैटर्न पर काम करती थी, लेकिन लिथियम आयन बैटरी ऐसे काम नहीं करती है. ऐसा करने से बैटरी खराब हो जाती है.
अब सवाल है कि स्मार्टफोन को कितने परसेंट चार्ज करना चाहिए? किसी डिवाइस की बेस्ट बैटरी लाइफ के लिए हमें 20-80 के रेशियो का ख्याल रखना चाहिए. यानी 20 परसेंट बैटरी रह जाने पर हमें फोन को चार्ज पर लगा देना चाहिए और इसे 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए.
हमें ख्याल रखना चाहिए कि स्मार्टफोन बिलकुल भी डिस्चार्ज ना हो. हालांकि, नए फोन्स बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसमें आपको पावर डिसकनेक्ट का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से बैटरी ओवर चार्ज नहीं होती है. ये फीचर्स फिलहाल सभी हैंडसेट में नहीं मिलता है.
फोन को आधा चार्ज करके रखें
अगर आप लंबे समय तक फोन को यूज नहीं करने वाले हैं, तो आपको बैटरी चार्ज करके रखनी चाहिए. ऐपल अपने यूजर्स को यही सलाह देता है. फोन को ना यूज करने की स्थिति में भी आपको इसे लगभग 50 परसेंट चार्ज करके रखना चाहिए. इससे आपके फोन की बैटरी खराब नहीं होगी. कई मौके पर ज्यादा दिनों तक डिस्चार्ज रहने से फोन की बैटरी खराब हो जाती है.
फोन को पूरा चार्ज ना करें
रात को फोन चार्ज पर लगा कर ना छोड़ें
चार्ज करते टाइम फोन ना चलाएं
ओरिजिनल चार्जर का यूज करें
गर्म और ह्यूमिड वातावरण में चार्ज करने से बचें
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.