नमस्कार दोस्तों
आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे 12th के बाद क्या करें अगर आप जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े
12th के बाद क्या करें
सभी विद्यार्थी यह सोच में पड़ जाते हैं कि अब ट्वेल्थ तो पास हो गई लेकिन आगे क्या करें दोस्तों अगर आपको कोई गाइड करने वाला है तो उससे जरूर पूछें क्योंकि आप जल्दबाजी में फैसला ना लेवे दोस्तों जैसे आपने दसवीं पास करने के बाद किससे सोचकर साइंस या मैथ या आर्ट या कॉमर्स अथवा एग्रीकल्चर इत्यादि सब्जेक्ट लिए हो आप कोई सी भी सब्जेक्ट से हो जैसे आपने दसवीं क्लास में किससे सोच समझकर फैसला लिया था दोस्तों ऐसा आपको नहीं करना है दोस्तों आप ने 12वीं पास कर ली है आपने कौन सी सब्जेक्ट पर की है आपका सपना क्या है आप क्या बनना चाहते हैं उस आधार पर आप सोचें फिर समझ कर फैसला लेवे
12th के बाद विद्यार्थी यह जरूर करें
दोस्तों आप ने दसवीं पास कर ली जब आपने सोचा होगा कि मैं कौन सी विषय 11th में पडु या कौन सी विषय लु ठीक उसी प्रकार आपको 12वीं में सोचना होगा जैसे आपने दसवीं में सोचा मुझे क्या बनना है मुझे आगे क्या करना है अगर आपने टीचर बनने की सूची तो आपने बायो मैथ कुछ भी लिया होगा अगर आपने वकील बनने की सोची है तो आपने आर्ट सब्जेक्ट लिया होगा या फिर आपने बैंक में जॉब लेने की सोची होगी तो आपने कॉमर्स लिया होगा या फिर मेडिकल फील्ड में बायो जैसे कुछ लिया होगा
तो दोस्तों आपको समझ में आया है आपकी जिस सब्जेक्ट में रुचि हो उसी के आधार पर आगे पढ़ाई करें आगे आपको बहुत ऑप्शन मिलते हैं जैसा कि ऊपर बताया है आपने जिस भी सब्जेक्ट से 12वीं पास की है
उसी आधार पर आप अपना कैरियर अच्छी तरह बना सकते हैं तो आपको सोच समझ कर फैसला लेना है मैं आपको बता देता हूं कौन सी सब्जेक्ट से आप कौन-कौन से कोर्स या फिर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जैसे ट्वेल्थ में
बायो से
.......
12वीं क्लास में पीसीबी के साथ मतलब फिजिक्स केमिस्ट्री बायो से कौन-कौन से कोर्स करें जैसे बीएससी नर्सिंग, फार्मा, बीएससी मतलब बैचलर ऑफ साइंस, बीएएमएस, एंड सर्जरी इत्यादि कोर्स कर सकते हैं
ट्वेल्थ क्लास पीसीएम वाले विद्यार्थी
बी एस सी, (B.SC) मतलब बैचलर ऑफ साइंस, (B.TEC)बीटेक जैसा कि आज कल की दुनिया टेक्नोलॉजी की यह बहुत अच्छा ऑप्शन है अपना कैरियर खड़ा करने का, सभी विद्यार्थी अपना कैरियर खड़ा करना चाहते हैं तो भी सोच समझकर अपना कोर्स चुनें
12th कॉमर्स वाले विद्यार्थी
बीसीए,( BCA),बीबीए, (BBA)बीएचएम , (ICSI) बी कॉम ,(B.COM)इत्यादि कोर्स कर कर अपना कैरियर खड़ा कर सकते हैं
12th एग्रीकल्चर वाले विद्यार्थी
12th क्लास के बाद एग्रीकल्चर वाले विद्यार्थी बीएससी एग्रीकल्चर बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स का कोर्स कर सकते हैं और 4 साल का होता है इसके लिए आपको 11th,12th अच्छी तरह पास करना होता है
आर्ट सब्जेक्ट से
B.a. एलएलबी, बैचलर ऑफ साइंस
बैचलर ऑफ डिजाइन( एनिमेशन),
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स( बीएफए,
बीए, बैचलर ऑफ साइंस साड़ी का नया
मैंने आपको यह जो भी कोर्स बताएं हैं यह आप कर सकते हैं उनके नीचे लिखा है यह कितने साल का होता है क्या क्या पढ़ना होता है तो आप सोच समझ कर फैसला ले गए एक भी सब्जेक्ट से आपका माइंड अपसेट हो सकता है अगर आपने सोच समझ कर फैसला लिया तो आप अपना कैरियर अच्छी तरह बना सकते हैं
ट्वेल्थ के बाद सोचना क्यों पड़ता है
दोस्तो 12th के बाद इतना सोचना इसलिए पड़ता है क्योंकि यह अगर मजबूत रहेगा मतलब अगर यहां से कड़ी मजबूत रहेगी तो आगे आप कोई सा भी काम करें आपको सोचना समझना नहीं पड़ेगा आपको आगे बढ़ना है अगर आप सोच समझकर फैसला नहीं लेते हैं तो आपको आगे कुछ दिक्कतों का सामना कर ना पड़ेगा इसलिए आप पहले ही सोच समझ कर फैसला लेवे जिससे आगे कोई दिक्कत खड़ी ना हो गए इसलिए ट्वेल्थ के बाद इतना सोचना पड़ता है मैं क्या करूं कौन सा कोर्स करूं क्या सही रहेगा जिससे मैं आगे अपना कैरियर खड़ा कर सकूं दोस्त मैंने आपको पर बता दिया है आप कौन से सब्जेक्ट से क्या-क्या कर सकते हैं तो आप अपना सोच समझ कर फैसला लेवे जल्दबाजी में ना लेवे जिसमें आपकी रुचि हो वही लेवै
दोस्तों आपको यह सोचना कैसी लगी जरूर बताएं अगर आप ऐसे इंटरेस्ट अमेजिंग आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे पूरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं
धन्यवाद दोस्तों
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.