GK Tricks – रबी और खरीफ कि फसले ( 1 मिनट में याद करें )

GK Tricks – रबी और खरीफ और नकदी की फसले ( 1 मिनट में याद करें )

GK Short Tricks - Easy to Remember in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आज हम आपको जो GK Tricks बताने जा रहे हैं , उसके माध्य्म से आप आसानी से याद रख पाऐंगे कि कौन सी फसल रबी की फसल है और कौन सी फसल खरीफ की है ! 

तो चलिये दोस्तो शुरु करते है – 
खरीफ की फसलें
यह फसल जून – जुलाई में बोई जाती है और नवंबर – दिसंबर में काट ली जाती है ! इसकी फसलों को याद करने की Tricks निम्न है ! 

GK Tricks 
महर के गधे ने दिल से बाज़ा बजाया

Explanation 
1. म  –  मक्का
2. हर  –  अरहर
3. ग  –  गन्ना
4. धे  –  धान
5. दिल  –  तिलहन
6. बा  –  बाजरा
7. जा  –  ज्वार.

रबी की फसलें 
यह फसल अक्टूबर – नबंबर में बोई जाती है और मार्च – अप्रैल में काट ली जाती है ! इसकी फसलों को याद करने की Tricks निम्न है ! 

GK Tricks 
आज सच में राई में गेम खेला

Explanation 
1. आ – आलू
2. ज  –  जौ
3. स  –  सरसों
4. च  –  चना
5. राई  –  राई
6. गे  –  गैंहू
7. म  –  मटर

जायद की फसलें –
• यह फसल मई – जून में बोई जाती है और जुलाई – अगस्त में काटी जाती हैं
• जैसे – तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि।

Gk Trick – मौत की खीर

Explanation
मौ – मौसमी सब्जी
त – तरबूज
की – ककड़ी
खीर – खीरा
4. नकदी फसलें-
• वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्बारा बोई जाती है।
• जैसे – आलू, गन्ना, कपास, तम्बाकू

Gk Trick – आग का तम्बू

Explanation
आ – आलू
ग – गन्ना
का – कपास
तम्बू – तम्बाकू
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान।


TAG –  Trick of GK , GK Apps in Hindi , GK Hindi Trick , GK Short Tricks in Hindi PDF , GK Trick App , General Knowledge Tricks , GK Tricks Book , Daily GK App , GK Trick in Hindi Apps , GK Short Tricks App , GK Short Trick Book Free Download , GK Shortcut Tricks in Hindi PDF , Magic Tricks in Hindi , GK for Kids , Tricks of History , India GK Tricks , History Tricks , General Knowledge Tricks in Hindi , www GK Hindi Download , GK Shortcut Tricks , www GK com in Hindi , Indian History Learning Tricks , Tricks to Remember Indian History

Post a Comment

0 Comments