Online Internet से जल्दी पैसे कैसे कमाएं ? | How to make money working Online ?

आजकल Internet का उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों (fields) मे हो रहा है । इन्टरनेट के माध्यम से हम e-mail, चैटिंग, ऑनलाइन games खेलना, videos देखना और latest गाने सुनना, video calling जैसे और भी कई कार्य घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं ।

कई लोगों के दिमाग मे ये question आता है कि क्या हम Internet से सचमुच पैसे कमा सकते हैं ? अगर हां तो कैसे ? और इन्टरनेट के जरिए हम कितने पैसे कमा सकते हैं ?
मैं आज अपनी इस post में आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में पूरी information देने वाला हूं कि किन - किन तरीको से आप इंटरनैट से पैसे कमा सकते है । आगे पढ़े...

Internet से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके - पूरी जानकारी

1. YouTube - यह घर बैठे Internet से पैसे कमाने का सबसे trending और आसान तरीका है । लाखों लोग आज youtube का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और अगर आपके पास कोई टेलेंट या कुछ unique & special जानकारी हैं तो आप इसकी मदद से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं ।

आपको youtube से पैसे कमाने के लिए एक hd camera वाले अच्छे से smartphone की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप अच्छे से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकें ।

आपको बस youtube पर आपको अपना channel बनाना होगा और फिर अपनी पसंद और टेलेंट के हिसाब से कोई भी niche जैसे की entertainment, हास्य, टेक्नोलॉजी, गाने, news, राजनीति, खेल, कुकिंग, tips & tricks, शार्ट फिल्म, study tips आदि विषयों पर videos बनाकर उन्हे अपने YouTube channel पर upload करना होगा ।

इसके बाद आप आपको अपने youtube videos के links social media आदि पर share करके अपने YouTube Channel और Videos की popularity बढानी होगी ।

जब आपके YouTube channel पर enough Views हो जाएगे तब आप अपने channel और videos को Monetize कर सकते हैं । इससे आपके videos में कई तरह के companies के Advertisement show होंगे और जब आपके दर्शक इन विज्ञापनों पर click करेंगे या पूरी देखेंगे तो आपको आपके linked adsense account में पैसे मिलेगे जिन्हें आप $ 100 होने पर अपने किसी भी indian bank account मै transfer कर सकते हैं ।

जैसे जैसे आपके subscribers और Views बढते जाएगे आपके और अधिक से अधिक पैसे add होते जाएंगे ।
इस तरह आप एक youtube channel से हजारों / लाखो रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं ।

2. Blogging - ब्लागिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने और मशहूर होने का बहुत ही बढ़िया तरीका है । अभी के समय में कुछ लोग तो blogging से लाखों रुपये तक कमा रहे हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले internet पर अपना एक blog या website बनाना होगा । आप अपनी पसंद अनुसार free या paid blog platform choose कर सकते है । इसके लिए आपको एक domain address की भी जरूरत होगी जैसे कि www.tvzcast.in जो कि एक paid service है । आप free में भी अपने blog वेबसाइट को blogspot पर host कर सकते है जैसे tvadgirl.blogspot.com ।

इसके बाद जिस भी niche में आपको रुचि हो और अच्छी खासी जानकारी हो उस topic पर posts लिख सकते हैं और उन्हें अपने blog पर publish कर सकते हैं ।

जब आपके website पर अधिक readers (visitors) आने लगेंगे तब आप ad networks जैसे की Google Adsense, Media.net, Infolinks, PropellerAds या affiliate marketing आदि की मदद से blog से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।
Google Adsense पर account बनाकर और approval लेकर आप अपने blog पर विज्ञापन लगा सकते हैं ।

जब आपके website / blog के विजिटर्स इन advertisements पर click करेगे तो आपकी revenue generate होगी । यह $0.02 से $4 per click तक हो सकती है और वर्तमान में $1 = ₹80 है मतलब आप ब्लॉग से रोजाना ₹100 - ₹5000 तक आसानी से कमा सकते हैं ।

$100 से अधिक कमाई होने के बाद आप सीधे अपने adsense account से अपने local bank a/c में पैसे transfer कर सकते हैं ।
आपकी कमाई आपके blog के niche (topic) और popularity पर निर्भर करती है । जैसे-जैसे आपका website popular होगा आपकी earning (कमाई) भी बढ़ने लगेगी ।

3. Marketing - अगर आपकी social media sites जैसे की instagram, facebook, twitter, pinterest और koo और पर अच्छी पहचान या fan following है तो आप online marketing से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । अगर आपको marketing का थोड़ा भी अनुभव है तो आप मार्केटिंग से 50,000 तक आसानी से कमा सकते हैं ।

मार्केटिंग में आपको सबसे पहले किसी online कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Tata neu  के marketing program को join करना होगा इसके बाद आपको इनके product के links को Social media sites, Websites, Whatsapp आदि पर शेयर करना होगा ।
जब कोई व्यक्ति आपके इन links पर click करके product को खरीदेगा तो आपको इन कंपनियों की ओर से कुछ commission प्राप्त होगा यह product price का 5% - 20% तक हो सकता है ।

जैसे अगर आप ₹1000 - ₹ 10,000 का कोई product बेचते हैं तो आपको ₹100 - ₹2,000 तक कमीशन प्राप्त हो सकता है इसका मतलब अगर आप रोजाना 2 products भी बेच दें तो आप महीने के ₹1,00,000 ( one lakh rupees ) तक earn कर सकते हैं ।

4. Web Developer - अगर आपको Coding, Web Design and Development की जानकारी है तो आप इससे भी घर बैठे paise earn कर सकते हैं ।
अगर आपको इसकी जानकारी नहीं हैं तो आपको इसका course करके इसे सीखना होगा जो आप youtube videos dekh कर भी free में सिख सकते हैं ।

इसके बाद आप Online Freelancing work कर सकते हैं आप इसके लिए Freelancer.com या fiver.com की मदद ले सकते है । आपको इन websites में कई तरह के काम दिया जाएगा जिन्हें complete करने पर आपको पैसे मिलेंगे ।

आप Website और Blog के लिए Template design भी कर सकते है और इन्हे online Sell कर सकते हैं । आप अपने अनुसार इसकी price तय कर सकते है । एक template / theme design से आपको $20 से $200 तक मिल सकते हैं ।

अगर आपकी design की हुई theme को 10 लोगों भी खरीदते हैं तो आप $500 यानी ₹40,000 तक आसानी से कमा सकते हैं ।
Template Sell करने के लिए आप Mythemeshop की website पर अपना account बना कर काम कर सकते हैं ।

5. Online Teaching - अगर आपके अंदर अच्छी teaching करने का हुनर है तो आप Online tutor बन कर भी paise कमा सकते हैं ।
आप जिस भी Subject में अच्छी जानकारी रखते हों तो आप उसके tutor बन सकते हैं और ऑनलाइन teaching कर सकते हैं ।

इसके लिए internet पर कई बेवसाइट मौजूद है जैसे Unacademy, byju's, aakash
आपको इनको अपना resume submit करना होगा कि आप किस विषय में expert है जैसे - English, Math, Science, History, Geography, Commerce, हिंदी etc.
आपको उस विषय में teaching का कितना experience है और आपकी Qualification क्या है ?
इसके अलावा आपको कुछ minutes के self introduction video, online test या interview भी देना होगा ।

इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी और interview के आधार पर आपका selection किया जाएगा ।
इसमें आपके experience और कुशलता के अनुसार आपको salary मिलेगी जो प्रति घंटे के ₹200 से लेकर ₹2000 तक हो सकती है ।

6. Freelance Content Writer - अगर आपमें किसी विषय पर जानकारी collect करके उस पर content लिखने की कला है तो आप online freelance job कर सकते हैं ।

इसमें आपको एक topic दिया जाएगा जिस पर आपको जानकारी एकत्र करके एक सच्चा सा article लिखना होगा और इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे ।
आप किसी भी तरह का content लिख सकते हैं जैसे शायरी, कविता, न्यूज, कहानियां, motivational lines, gadget reviews, short stories आदि ।

आप इसके लिए Freelancer Sites जैसे - Freelancer.com, Fiverr.com, Upwork.com आदि par account बना कर के काम शुरू कर सकते है ।
आप अपने आर्टिकल के Subject के related website owners / bloggers से संपर्क कर सकते है और उनके लिए post लिख सकते हैं ।
आपको आपके Content की quality और quantity के आधार पर पैसे मिलेंगे ।

इंटरनेट पर कई ऐसी Website उपलब्ध हैं जो आपको प्रत्येक शायरी या कविता के बदले ₹100 तक देती हैं ।
इसका मतलब अगर आप रोजाना 40-50 शायरी भी लिखते हैं तो आप रोज के ₹5000 तक आसानी से कमा सकते हैं ।
कई bloggers तो एक article के बदले ₹1000 तक payment करते हैं अगर आप रोज की दो पोस्ट भी लिखते हैं तो आप महीने के ₹50,000 तक कमा सकते हैं ।

7. Photos and Graphics Design - photo और graphics अलग अलग चीज़े है इसलिए मैं आपको इनकी अलग अलग से information दूंगा -

● Sell Photos - अगर आप photography के शौकीन है और आप अच्छी photos click कर लेते हैं तो आप अपने click किए हुए photos को Internet पर Sell कर सकते हैं और money earn कर सकते हैं ।
लेकिन इसके लिए आपके पास एक high quality camera या कैमरा phone होना जरूरी है तभी आप High Quality images click कर पाएंगे ।

आपके द्वारा लिए गए images ऐसे होने चाहिये कि लोग उन्हें देखते ही buy करने के लिए तैयार हो जाए ।
आप किसी भी category जैसे - Natural, Wildlife, Human lifestyle के अलावा latest Gadgets, Mobiles, अन्य लोकप्रिय Products आदि के फोटो ऑनलाइन बेच सकते हैं ।
आजकल Gadgets और तरह तरह के Products की फोटो बहुत ही demand मे है ।
आप Sutterstock, Clashot.com पर जाकर अपने क्लिक किए हुए Images को बेच सकते हैं ।

● Selling Graphics - अगर आप graphics बनाना और edit करना जानते हैं और अच्छे Graphics Designer हैं तो आप इन्हे भी ऑनलाइन sell कर सकते हैं कई । Companies आपके इन ग्राफिक्स का इस्तेमाल अपने Advertising banners, Posts, Website design में करती हैं ।

अगर आप इस काम में माहिर हैं तो आप इससे मोटी Income कर सकते हैं । आप चाहे तो Graphic designer की freelance work कर सकते हैं, Sutterstock.com, Pixa पर Graphics को sell कर सकते हैं आपके Design किये गये Graphics जितने अच्छे होगें आपको उतनी बढ़िया income भी generate होगी ।

8. Translator - अगर आपको English के साथ साथ अन्य भाषाओ का भी ज्ञान है, कहने का मतलब है की अगर आपको दो या दो से अधिक भाषाओं (languages) का ज्ञान है तो आप online translator बनकर भी घर बैठे ही पैसे कमा सकते है ।

कई कंपनियों को विदेशी customers से बात करने के लिए ऐसे लोगो की need होती है जो customers और company दोनो की भाषा को समझ सके और बातचीत को अच्छे और सटीक ( same to same ) समझने और समझने में मदद कर सके ।

आप Fiverr.com, upwork.com पर जाकर online Translator का work कर पाएंगे ।

9. Open Online Store - आप अपने local business को इंटरनेट से जोड़कर अपने बिजनेस की पहुंच बढा और रफ्तार दे सकते हैं । आप किसी अच्छे web developer की सहायता लेकर अपनी ऑनलाइन Shopping Website बनाकर Online products को list करके अच्छे दाम पर  बेच सकते हैं ।

आप अपने website पर online services शुरू कर सकते है । आप website development, कोडिंग, SEO, computing आदि में से किसी भी चीज की premium service start कर सकते हैं और पैसे earning कर सकते हैं ।

10. Create your own Android App - आजकल Mobiles, Laptop, Tablets का उपयोग बहुत बढ गया है । एक ताजा research के अनुसार overall इंटरनेट users में android मोबाइल यूजर्स की संख्या desktop यूजर्स से ज्यादा है ।

ऐसे में आप अपनी mobile android apk app बना सकते हैं । आप किसी भी टाॅपिक जैसे Education पर Competitive Exam Questions & Answers, Ignou help, Math tricks, GK tricks, Class Assignment & project making पर या अन्य niche जैसे Travel, Food, hotel and restaurant information, health facilities and doctor availibilty, drugs and medicine information, games आदि पर अपना Mobile app बनाकर उसे app store पर publish कर सकते हैं । इस तरह के app की भारत में मांग आज बहुत हैं और इनसे लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं।

आप अपने एप्प पर Adsense, Sponsored content आदि की मदद से पैसे कमा सकते हैं , आप App बनवाने के लिए किसी App developer से Contact कर सकते है ।


अगर आपको यह Online पैसे कैसे कमाएं topic पर जानकारी पसंद आयी है तो इसे Facebook, Whatsapp, Insta पर जरूर share करें । धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments