नमस्कार दोस्तो,
दोस्तो cigrette के कचरे से भी लाखो रुपए कमाए जा सकते है । जी हां । सही पढ़ा आपने ये कहानी नमन गुप्ता की है । 3 साल पहले जब नमन रास्ते से गुजर रहे थे तो उनका ध्यान इस बात पर गया की जब वे जब भी कदम बढ़ाते थे तो उनका पैर लगभग हर बार सिगरेट के बेकार filter के कचरे पर पड़ता था। यही से एक idea उनके दिमाग मैं आया । उन्होंने कई tonn सिगरेट का कचरा जमा किया और एक experiment करके एक formula का आविष्कार किया जो जो इन cigrettes के फिल्टर को दो दिन मैं एक और साफ सुथरी cotton मैं बदल सकता था । जो की इस्तेमाल के लिए एकदम सुरक्षित है । इसके लिए उन्होंने एक फैक्ट्री की शुरुआत की और लोगों को सिगरेट का कचरा लाने के बदले मैं पैसे देना शुरू किया । और फिर इस कचरे से बनी साफ कॉटन का इस्तेमाल उन्होंने pillow teddy और भी कई चीज बनाने मैं किया और एक company खड़ी कर दी । इस कंपनी का नाम code enterprises limited हैं जो की आज देश के करीब 250 जगह पर मौजूद है । और Naman का कहना है की उनकी कंपनी आने वाले 10 सालो मैं पूरे देश से सिगरेट का कचरा इकट्ठा करेगी ।
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.