Skip to main content

Mobile Chargers mai diye symbols ka matblab | Mobile Charger symbols meaning

Mobile Chargers mai diye symbols ka matblab | Mobile Charger symbols meaning

अगर आपके चार्जर पर होम वाला सिंबल बना है तो इसका मतलब हम चार्जर को सिर्फ घरों मैं use कर सकते है । इसे हम घर के बाहर जहां high voltage current हो use नही कर सकते है ।

अगर आपके चार्जर पर V wala सिंबल बना है जिसे रोमन मैं 5 भी कहते है तो ये सिंबल आपके चार्जर का power supply level बताता है । अगर ये V यानी 5 है तो इससे किसी भी smartphone ko charge करने के लिए ठीक माना जाता है ।

Dustbin वाला symbil जिसपे एक cross बना हुआ है इसका मतलब आप अपने चार्जर को dustbin मैं या किसी भी ऐसी वैसी जगह नही फेक सकते है ।

Double Square Symbols का मतलब जितनी भी wires आपके चार्जर के अंदर है वे डबल insulated है यानी इन तारों से आपको करेंट नहीं लग सकता ।

अगर आपके mobile charger मैं IS Symbol बना है तो इसका मतलब आपका चार्जर सभी standard testing मैं pass हो चुका है। ये symbol ज्यादातर original chargers मैं ही होता है duplicate charger मैं ये सिंबल आपको देखने को नही मिलेगा । thank You

Comments