प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे आर्य का आगाज है
प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे आर्य का आगाज है
है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है
कण कण में भगवान बसे है पग पग स्वर्ग से धाम यहाँ
गंगा यमुना सरस्वती निचरन पखारे यहाँ
तीर्थ राज प्रयागराज है,तीर्थ राज प्रयाग है,
धर्म का है ये मुकुट सनातनियो का नाज है
है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है
अरघ कुम्भ और महाकुम्भ से होता है श्रृंगार जहा
ऋषियों और मुनियो को दिखता है
अलग अलग किरदार जहा तीर्थ राज प्रयाग है
कल्प वास और अमृत बून्द सनातनियो का नाज है
है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है, ये प्रयागराज है
Comments
Post a Comment
Type whats in your mind. Please note that comments with links shall not be published.