Skip to main content

Jaya Kishori ( जया किशोरी जी ) Bio Age Boyfriend Contact No. Caste Lifestyle Fees Salary Education Interviews Status

जया किशोरी जी का जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography in Hindi)

भारत में कई  ऐसे कथावाचक हुए हैं जिन्होंने भगवत गीता, रामायण, मीराबाई की कथा, नरसी भक्त जैसी कथाओं का वाचन करके लोगों को आनंदित किया है। हमने अपने इस वेबसाइट पर भी कई ऐसे कथा वाचको की बायोग्राफी जीवनी लिखी है लेकिन आज इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही कथावाचक गायिकी की जीवनी आपको बताने वाले हैं जिनका नाम है Jaya Kishori उर्फ जया शर्मा

जया किशोरी जी - हिंदू कथावाचक एवम् भजनगायिका

आज के युग की मीरा कहे जाने वाली जया किशोरी जी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं आज अपनी कम उम्र में ही भारत के प्रसिद्ध कथाकारों में उनका नाम आता हैं।

Jaya Kishori Wikipedia / Biography - कथावाचिका और भजनगायिका जया किशोरी सिर्फ देश ही नहीं, ब्लकि विदेशों में भी फेमस है। आज हम आपको इस आर्टिकल में जया किशोरी जी का जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography in Hindi) बताने जा रहे हैं। कथावाचिका जया किशोरी ( Jaya Kishori ) जब नानी बाई रो मायरो गाती है तो उनको सुनने वालों श्रोता खुद-ब-खुद झूमने को मजबूर हो जाते हैं।

असली नाम - जया शर्मा ( Jaya Sharma )
जन्म स्थान - 13 जुलाई 1995 ( सुजानगढ़ , राजस्थान )
पिता का नाम - शिव शंकर शर्मा
माता का नाम - सोनिया शर्मा
भाई-बहन - बहन चेतना शर्मा
शादी - अविवाहित ( Not Married , Single )
स्कूल कॉलेज - महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता
शिक्षा - बी.कॉम ( B. Com. )
निवास स्थान - कोलकाता , भारत
उम्र - 27 वर्ष (2023 तक)

सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी जी के प्रशंसकों की लिस्ट बहुत लंबी है। उनके लाखों नहीं करोड़ो की संख्या में फोलोवर्स है। जो उनकी कथा और मोटिवेशनल विचार सुनने के लिए बेताब रहते हैं। जया किशोरी जी भी अपने प्रशंसकों के पूछे गए सवालों का जवाब बहुत ही अच्छे और विनम्रता सहित देती है। जिसके कारण उनसे सवाल पूछने वालों की भी लाइनें लगी रहती है। तो आईए जानते हैं आज  जया किशोरी जी का जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography in Hindi) 

बता दें कि करीब 9 साल की उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ी होने के कारण जया किशोरी के पास ज्ञान का सागर है। उनका नाम को जया शर्मा हैं, लेकिन अपने प्रशंसकों के बीच वह जया किशोरी के नाम से ही जानी जाती है। जया किशोरी जी लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच के लिए चर्चित है। वे जीवन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर समय-समय पर सेमिनार और वेबिनार के जरिए अपनी बात रखती है।

जया किशोरी जी का जन्म और परिवार (Jaya Kishori Birth & Family)

जया किशोरी जी का नाम जया शर्मा है। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्माण परिवार में हुआ था। जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है, जबकि मां का नाम सोनिया शर्मा है। वहीं उनकी एक बहन भी है। जिनका नाम चेतना शर्मा है।

छोटी सी उम्र में ही भागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं सुनाकर प्रसिद्ध हुई जया किशोरी की निजी जिंदगी में भी काफी चर्चा होती रहती है। राजस्थान में जन्मी जया किशोरी वर्तमान में कोलकाता में अपने परिवार सहित रह रही है। लेकिन उनकी प्रसिद्धी पूरे देश ही नहीं ब्लकि विदेश में भी है।

जया किशोरी का स्कूली जीवन ( Jaya Kishori Education & Qualificartions )

जया किशोरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी से की। उसके बाद उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की हुई है। करीब 9 साल की उम्र में जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरूद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि कई स्तोत्रों को गाकर हजारों श्रोताओं को प्रभावित किया है।

10 साल की उम्र में जया किशोरी (Jaya Kishori) ने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुंदरकांड गाकर लाखों लोगों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया। उसके बाद से उनके प्रशंसकों में कोई कमी नहीं आई है और उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।

Jaya Kishori को मिली है - किशोरी जी की उपाधि ( Jaya Kishori Title )

बता दें कि जया किशोरी को उनके गुरु पंडित श्री गोविन्दरामजी मिश्रा ने उनके भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम को देखते हुए उन्हें "किशोरी जी" की उपाधि दी थी। जया किशोरी की कहती है कि उन्हें अधिक समय तक अपने गुरु का सानिध्य नहीं मिल सकता है।

अपनी कथाओं से आने वाला चंदा जया किशोरी की उदयपुर की एक संस्था नारायण सेवा संस्थान को दान के रूप में दे दती है। यह संस्था दिव्यांग और अपंग लोगों के लिए अस्पताल चलाती है और गरीबों की सेवा करती है। नारायण सेवा संस्थान द्वारा कई गौशालाएं भी चलाई जाती है।

Jaya Kishori Personal Life Story ( जया किशोरी का जीवन परिचय )

जया किशोरी के जी निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन में बहुत नटखट हुआ थी और उनका अध्यातम की ओर बहुत ज्यादा लगाव था। बचपन में वह एक जगह पर नहीं बैठ सकती थी। इसीलिए वह अपने आस पडोस के घरों में आती-जाती रहती थी और उनके पड़ोसियों का भी उनसे बहुत लगाव था।

जया किशोरी जी को बचपन से ही कथा और भजन गाने का शौक था इसलिए वह हर समय कथाएं सुनने और भजन गाने में ध्यान लगाती थी। इसलिए उन्होंने 9 साल की उम्र में ही कथा करनी शुरू कर दी और आज उनकी कथा और मोटिवेशन का जादू पूरे दुनिया के सिर चढ़ कर बोलता है।

हर कोई व्यक्ति जया किशोरी जी के पति का नाम ( What is Jaya Kishori Husband Name ? ) जानना चाहता है। लेकिन आपको बता दें कि जया किशोरी जी अभी तक अविवाहित है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे कोई साधू या सन्यासिनी नहीं है, मात्र एक सामान्य महिला है। उन्होंने कहा कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है। इसमें बहुत देर है और वे यह कभी भी नहीं चाहेंगी कि शादी के कारण उनकी कथा प्रभावित हो।

जया किशोरी के प्रशंसक उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने को बेहद उत्सुक रहते हैं। मसलन वो शादी कब कर रही है, कौन दोस्त हैं? परिवार के साथ उनकी कैसी बॉडिंग है। इंटरनेट पर भी ऐसे सवालों को बहुत सर्च किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी शादी को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं। जया किशोरी ने ऐसी ही एक वीडियो में अपनी शादी को लेकर चर्चा की है।

संस्कार टीवी द्वारा सांझा किए गए एक वीडियो में जया किशोरी जी कहती है कि अगर उनकी शादी कोलकाता में ही होती है तो ये उत्तम होगा। ऐसे में वो कभी भी अपने घर आकर खा सकती है। लेकिन अगर वो ब्याह कर कहीं ओर जाती है तो उनकी शर्त ये है कि उनके माता-पिता भी उसी जगह शिफ्ट होंगे। इससे उनके माता-पिता भी वहीं कहीं आसपास घर लेकर उनके साथ ही रह सकते हैं।

जया किशोरी अवॉर्ड्स और सफलताएं ( Jaya Kishori Awards and Achievements in Life )

जैसे कि सभी जानते हैं कि जया किशोरी जी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़े-बड़े समारोह में भाग ले चुकी है। ऐसे में उन्हें बहुत सारे अवार्ड मिल चुके हैं।

फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन सर्वे रिपोर्ट में जया किशोरी जी 18320 प्रबुद्ध लोगों के अध्यातम की श्रेणी में रखा गया है।  

जया किशोरी के भजन ( Jaya Kishori Bhakti Songs List )

इनके द्वारा गाये गए भजनों को प्रतिदिन करोड़ों लोग सुनते हैं। किशोरी जी भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त हैं। जया किशोरी जी ने कृष्ण जी की भक्ति में लीन होकर कई भक्ति गीत भी गाएं हैं। 

● अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम

● सबसे ऊंची प्रेम सगाई

● गाडी में बिठा ले रे बाबा

● इतनी खत्री करवावे ईगो काई लगे

● जगत के रंग क्या देखू

● कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल

● मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

● मां बाप को मत भूलना

● आज हरी आये विदुर घर

● लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप

● हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा

Jaya Kishori Social Media Accounts ID

Social Media NameUser ID
Instagramiamjayakishori
FacebookJaya Kishori
YouTubeIamjayakishori
Twitter@iamjayakishori
Official Websitewww.iamjayakishori.com

Jaya Kishori Ji Katha Fees and Income

Live Event Fees1 लाख से 5 लाख तक प्रत्येक कार्यक्रम के
Totel Net Worthapprox. 4 crores

Jaya Kishori Quotes 

Jaya Kishori Ji Quotes In Hindi में पढ़ते हैं जया किशोरी के प्रेरणादायक विचार एवं मोटिवेशनल स्पीच को जो कथा के साथ साथ जीवन को सफलता की ओर ले जाने Jaya Kishori Thought जो आपके जीवन को बदल के रख देगा और आपको सफलता की ओर ले जायेंगे. 

किशोरी जी अपनी कथा-वाचन को लेकर बहुत ही लोकप्रिय है। इनकी कथाओं में धार्मिक कथाओं के साथ साथ प्रेरणा देने वाले मोटिवेशनल स्पीच होते हैं।

इसकी मधुर वाणी इतनी  कर्णप्रिय  होती हैं इनके द्वारा कही जाने वाली एक एक शब्द दिल को छू जाते हैं जिसके चलते उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है।

Comments